रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समयान्तर्गत विभाग स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन विभाग 19, कृषि विभाग 02, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड 10, राजस्व 31, एम0एस0एम0ई0 विभाग 03, उ0प्र0 विद्युत परिषद 04, अग्निशमन 01, वाटमाप 01, विद्युत सुरक्षा निदेशालय 02 एवं वाणिज्य कर विभाग के 02 लम्बित पाए गए। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये लम्बित आवेदन पत्र का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में यूपीसीडा औद्योगिक आस्थान भरा पचपेड़ा निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि भरा पचपेडा में उपलब्ध औद्योगिक आस्थान भूमि के आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया निवेश मित्र पोर्टल पर प्रारम्भ हो गई है। निवेशकों आवेदन हेतु अवगत कराया जा रहा है। बैठक में उपस्थिति ए.वी.मौरी कम्पन्नी के प्रतिनिधि द्वारा एप्रोच रोड़ की समस्या बताई गई। उक्त के सम्बन्ध में यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया एप्रोज रोड़ का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। बैठक में शिशिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा इस वर्ष अप्रेन्टिस का 1000 लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 592 प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिसशिप हेतु विभिन्न कम्पनियों/उद्योग रखा जा चुका है। बैठक में उपस्थित उद्यमी अश्वनी अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि आसाम चौराहे के पास चार-पॉच राइस मिले है जिनके आस पास पानी का भराव बना रहता है। उक्त समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सम्बन्धित क्षेत्र विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। नाले के निर्माण की उपयोगिता से सम्बन्धित सर्वे कर लिया गया। बैठक में उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर उक्त के सम्बन्ध खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। बैठक में माधौटाड़ा सड़क के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि रोड़ का कार्य के सम्बन्ध जानकारी ली और कहा जो भी कार्य रह गये हो उन्हें पूर्ण कराया जाये। मैसर्स जे0के0 इरीगेशन इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0 द्वारा उद्योग चलाने हेतु बिजली एवं रोड की मरम्मत की समस्या बताई। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि शुल्क का भुगतान होने पर कनेक्शन करा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री उद्यमी युवा विकास अभियान की समीक्षा की और एलडीएम को निर्देश दिये निर्धारित लक्ष्य के ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में स्थापित वृहद/मिनी औद्योगिक आस्थानों के रिक्त शेेडों/भूखण्डों के आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा अन्य विन्दुओं पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही अन्य विन्दुओं पर भी विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेªट, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित उद्योग बन्धु समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।