जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।

34

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।

पीलीभीत/वर्ष 2025 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक का आयोजन दिनांक 29 मार्च 2025 को गांधी सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसमें जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर अपेक्षित सुधारात्मक कार्रवाई के बारे में संबंधित कारवाई संस्थाओं द्वारा प्रगति विवरण अवगत कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी राजमार्गों पर लिंक मार्गो का सर्वे करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकतर दुर्घटनाएं लिंक मार्क से मुख्य मार्ग पर आते हुए वाहनों के टकराव से घटित हो रही है जिम दो पहिया वाहन सवार अधिक संख्या में हताहत हो रहे हैं । हमें सभी राजमार्गों से जुड़े लिंक मार्गो पर स्पीड ब्रेकर, यातायात संकेतक, साइनेज बोर्ड लगाने की आवश्यकता है। जिन लिंक मार्ग की ऊंचाई मुख्य मार्ग की अपेक्षा ढलान पर है उन्हें मुख्य मार्ग की सापेक्ष समतल कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यातायात के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया एवं जन सामान्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता उत्पन्न कराए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु सभी स्टेकहोल्डर विभागों को निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने मार्गों पर चिह्नित किए गए सभी ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्रवाई यथाशीघ्र पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य मार्गों पर अनावश्यक रूप से कहीं भी खड़े कर दिए जाने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु सभी क्षेत्राधिकार एवं उप जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया उन्होंने कहा इन वाहनों के कारण अचानक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है साथ ही पंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा वाहनों के ब्लूटूथ विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता मोर्थ के अभियंता,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, एआरएम विद्यालयों के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।