रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।
घर-घर जाकर बुखार, खासी-जुकाम, टी0बी0, फाइलेरिया आदि रोगियों की जांच कर कराया जाये उपचार। पीलीभीत मुख्य सचिव उŸार प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 17 मार्च 2025 के अनुपालन में जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गॉधी सभागार में सहयोगी विभागों के विभागाध्यक्षों की प्रथम सप्ताह की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, नगर विकास आदि द्वारा कार्ययोजना बनाकर सम्पूर्ण माह में अपने-अपने विभागों के माइक्रोप्लान के अनुसार की गयी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार संचारी रोगों के प्रभारी नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रगति रिपार्ट में ग्राम स्तर पर अभियान के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली रैलिया एवं बैठकों का शत-प्रतिशत न होने पर तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम सखौला, पंसोली, सन्तोषपुरा तथा बाजार घाट में नालियों की साफ-सफाई व जलभराव के निस्तारण का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यवाहियॉ तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग द्वारा अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रथम सप्ताह में शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया। कृषि विभाग द्वारा प्रथम सप्ताह में चूहे एवं छछंूदारों की रोक थाम हेतु अभियान के लक्ष्य 720 के सापेक्ष 121 बैठकें आयोजित की गयी। पशुपालन विभाग द्वारा प्रथम सप्ताह में 280 सूकर पालकों के संवेदीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 60 सूकर पालाकों का संवेदीकरण पूर्ण कराया गया तथा 110 संवेदीकरण बैठकों के सापेक्ष 29 बैठके पूर्ण करायी गयी। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा 2069 नालियों की सफाई के लक्ष्य के सापेक्ष 467 नालियों की सफाई पूर्ण करायी जा चुकी है तथा 158 वार्डों के सापेक्ष 54 वार्डों में अभियान के प्रथत सप्ताह में फांगिंग का कार्य कराया गया है।
दिनांक 10.04.2025 से संचालित हो रहे दस्तक अभियान में आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर घर वालों को संचारी रोग के वारे में बताने के साथ-साथ घर के अन्दर जाकर यह निरीक्षण किया जाएगा कि घर में कहीं भी टूटे-फूटे सामानों अथवा अन्य अनुपयोगी पात्रों में जल-भराव न हो और यदि ऐसा मिलता है तो तत्काल गृहस्वामी के समक्ष उसे खाली कराया जाएगा और यह बताया जाएगा कि ऐसे पात्रों में ही डेंगू अथवा मलेरिया के लार्वा पनपते है। इसके अतिरिक्त दस्तक अभियान के दौरान आशा द्वारा घर-घर जाकर बुखार, खासी-जुकाम, टी0बी0, फाइलेरिया आदि रोगियों की सूची तैयार कर ई-कवच पर अंकन एवं सी0एच0सी0 पर प्रेषित की जाएगी और ऐसे रोगियों की सी0एच0सी0 पर जॉच कर उन्हे उपचार प्रदान किया जाएगा। साथ ही दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्रियों द्वारा आभा आई-डी0 का सृजन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागांे के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।