रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एवियन एन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) बीमारी से बचने हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पक्षियों में एवियन एन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) बीमारी से बचने हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के साथ बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि बर्ड फ्लू एक वायरस जनित बीमारी है जो कि एच5 और एच 7 वायरस से होती है यह एक जूनोटिक बीमारी है पक्षियों से मनुष्यों व पशुओं में फैलती है। उन्होंने बताया कि पक्षियों में लक्षण जैसे दाना कम लेना, अण्डा कम होना, श्वास सम्बन्धी लक्षण इत्यादि पाए जाते है। बैठक में जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू सम्बन्धी रैपिड टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाहियां करने के निर्देश दिये। बैठक में बर्ड फ्लू की सूचना तत्काल टीम को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि कुक्कुट पालन के स्वामियों को फार्म के आस पास जैव सुरक्षा, साफ सफाई रखी जाये तथा बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी के सम्पर्क में आने पर तत्काल चिकित्सल की सलाह लें। बर्ड फ्लू से सम्बन्धित सावधानियों से लोगों को जागरूक करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।