जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फैमिली आई0 डी0-एक परिवार एक पहचान विषय की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत सूचना विभाग 24 अक्टूबर 2024/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाॅधी सभागार पीलीभीत में फैमिली आई0 डी0-एक परिवार एक पहचान विषय की समीक्षा बैठक कर ऐसे परिवार जो कि राशनकार्ड से आच्छादित नही है, को सरकारी योजनाओं का लाभ अनुमन्य कराने हेतु अनिवार्य रूप से फैमिली आई0डी0 हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित करने एवं जनमानस के मध्य फैमिली आई0डी0 के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये । सरकार द्वारा जनमानस हेतु संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं यथा, पेंशन, आय, जाति, निवास, कृषि सम्मान निधि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि का लाभ लाभार्थी फैमिली आई0डी0 कार्ड जारी होने के उपरान्त प्राप्त कर सकेंगें। जन सामान्य फैमिली आई0डी0 कार्ड के आवेदन स्वंय अथवा निकटतम जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से किया जा सकता है।
उ0प्र0 सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षमक रने के लिए परिवार आईडी योजना लागू कर रही है। फैमिली आईडी के तहत सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी, राज्य की परिवार इकाईयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित करेगी, जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है।
फैमिली आईडी सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिए एक बहुत शक्तिशाली निर्माण साबित हो सकता है, पर वर्तमान में नामांकन स्वैच्छिक हैं। फैमिली आईडी लाभार्थी पहचान के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेगा और नागरिकों की सरकारी प्रणालियों तक पहुंच मंे सुधार करेगा। फैमिली आईडी योजना राज्य में सभी परिवारों की एक व्यापक दृश्यता प्रदान करेगी जो बदले में उन व्यक्तियों को योजनाएं/सेवाएं प्रदान करने मदद करेगी जो पात्र हैं लेकिन लाभ से बाहर है।
फैमिली आईडी के आवेदित आवेदन का सत्यापन/जाॅच अधिकारी नगरीय स्तर पर लेखपाल एवं ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी होगें, जो कि सत्यापन उपरान्त आवेदन स्वीकृति हेतु उपजिलाधिकारी नगरीय स्तर एवं खण्ड विकास अधिकारी ग्रामीण स्तर पर स्वीकृत हेतु नामित किये गये है।
जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारियों को फैमिली आई0डी0 आवेदन हेतु लक्ष्य आवंटित कर ज्यादा से ज्यादा परिवारों के फैमिली आई0डी0 आवेदन कराने हेतु जागरूक करने एंव प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये।