जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

49

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील अमरिया क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता ओम प्रकाश निवासी ग्राम अमखिड़िया एवं मो0 अहमद ग्राम अमखेड़ा तहसील अमरिया व जिला पीलीभीत की आईजीआरएस की शिकायतों का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता ओम प्रकाश द्वारा पक्के तूदे लगवाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमरिया के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया। जिसमें ग्राम अमखिडिया के गाटा संख्या-2 रकवा 0.0770हे0 व 39/2 रकवा 0.109 हे0 श्रेणी-1(क) संक्रमणीय भूमिधर दर्ज अभिलेख है, उक्ट गाटों की पूर्व में तूदाबन्दी गई थी, जिसमें विपक्षियों द्वारा तूदे उखाड़ दिये गये थे। शिकायकर्ता की उपस्थिति में पुनः पैमाइश कर तूदे लगवा दिये गये है। उक्त निस्तारण शिकायतकर्ता संतुष्ट है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता मो0 अहमद नि0ग्रा0 अमखेडा द्वारा चकरोड की पैमाइश के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमरिया के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। जिसका रास्ता ग्राम बगवा से होकर गुजरता है, ग्राम बगवा में स्थित गाटा संख्या- 48 रकवा 0.308 हे0 खतौनी में श्रेणी-6(2) गूल दर्ज अभिलेख है, उक्त गाटे पर तिलकराम, पप्पू पुत्रगण शिवदयाल आदि लोगों का अस्थाई कब्जा था। दिनांक 21.11.2024 को मौके पर राजस्व टीम, पुलिस टीम व ग्राम प्रधान तथा शिकायतकर्ता की उपस्थिति में मौके पर पैमाइश कर आंशिक अवैध कब्जा जूतवाकर गूल को कब्जा मुक्त करा दिया गया तथा ग्राम बगवा में गाटा संख्या 47मि. रकवा रक्वा 0.178 हे0 पर शिवदयाल का पट्टा है। जोकि श्रेणी-2 खतौनी में दर्ज अभिलेख है। इसी भूमि को शिकायतकर्ता बंजर की भूमि बता रहा है। उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।