जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पीलीभीत आज दिनांक 18 दिसम्बर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता पूरनपुर पुत्र भागीरथ, ग्राम मुड़िया रामकिशन की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता पूरनलाल द्वारा ग्राम मुड़िया रामकिशन में चकरोड की पैमाइश एवं कब्जा हटवाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम मुड़िया रामकिशन का गाटा संख्या 55 रकवा 0.097 हे0 चकरोड के नाम से दर्ज अभिलेख है। दिनांक 06.11.2024 को शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्थल पर पैमाइश करके निशानदेही कर दी गयी है। पैमाइश से सभी लोग सहमत है। वर्तमान में उक्त चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराया जा चुका है। शिकायतकर्ता उक्त निस्तारण से संतुष्ट है। इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।