जिलाधिकारी ने आज खजुरिया पचपेड़ा, रामनगर जगतपुर, कितनापुर, गाजीपुर अखौला एवं राजपुर कुंडरी गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

35

जिलाधिकारी ने आज खजुरिया पचपेड़ा, रामनगर जगतपुर, कितनापुर, गाजीपुर अखौला एवं राजपुर कुंडरी गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

AHN MEDIA
पीलीभीत 27 अप्रैल 2025/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड बरखेड़ा/बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत खजुरिया पचपेड़ा, रामनगर जगतपुर, कितनापुर, नगीपुर अखौला एवं राजपुर कुंडरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि खजुरिया पचपेड़ा गौशाला में 130, रामनगर जगतपुर में 122, कितनापुर में 110, नगीपुर अखौला में 81 एवं राजपुर कुंडरी गौशाला में 212 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने गौवंशों की नियमित देखरेख हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के ईयर टैगिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों की नियमित देखरेख करने निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान बढ़ती गर्मी/लू के दृष्टिगत उन्होंने गर्मी से बचाव हेतु गौशाला में गौवंशों पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं कराना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कितनापुर व राजपुर कुंडरी गौशाला बाढ़ के पानी के संबंध में जानकारी ली, इस दौरान अवगत कराया गया कि वर्षा के दिनों में गौशाला में जल भराव की समस्या हो जाती है। उक्त समस्या से निजात पाने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को गौशाला में मिट्टी का कार्य करने के निर्देश दिए। गौशाला निरीक्षण के दौरान खजुरिया पचपेड़ा में सहभागिता योजना के अंतर्गत 36 गाय दान व रामनगर जगतपुर में 32 गाय गौ पालकों को दान की। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर उपस्थित पाए गए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, खंड विकास अधिकारी बीसलपुर/बरखेड़ा, सचिव, पशु चिकित्सा, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।