AHN News Harish Gangwar
जिलाधिकारी ने आज गन्ना सेन्टर बिठौरा खुर्द प्रथम व नव निर्मित उचित दर विक्रेता माॅडल शाॅप दुकान का किया औचक निरीक्षण।
पीलीभीत सूचना विभाग 14 फरवरी 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज एल.एच.चीनी मिल पीलीभीत के क्रय केंद्र बिठौरा खुर्द प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो को गन्ना तौल, एसएमएस पर्ची के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं आज क्रय किये गये गन्ने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और तौल लिपिक को दैनिक खरीद रजिस्टर पर प्रतिदिन की गन्ना खरीद का लेखा जोखा रखने के निर्देश दिये।
क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो द्वारा बताया गया कि गन्ना पर्ची से सम्बंधित मैसेज उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ रहे है। उन्होंने कहा कि पर्ची का मैसेज प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गन्ना सेन्टर पर गन्ना से भरी ट्राली को कांटे पर तौल कराकर वजन देखा।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने विकासखण्ड मरौरी के अन्तर्गत ग्राम पंडरी में नव निर्मित उचित दर विक्रेता माॅडल शाॅप दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया उक्त दुकान का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त माॅडल शाॅप दुकान में विद्युत कनेक्शन सहित अन्य व्यवस्थाऐं कराना सुनिश्चित करें।