जिलाधिकारी ने ठंड के दृष्टिगत कल देर रात अलाव व्यवस्था एवं रैन बसेरा का लिया जायजा।
पीलीभीत कल दिनांक 15 दिसंबर 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने ठंड के दृष्टिगत कल देर रात शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था एवं रैन बसेरा तहसील सदर व केजीएन का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नकटादाना, गौहनिया चौराहा, रेलवे स्टेशन, छतरी चौराहा, नौगवा चौराहा, बस स्टैण्ड व बरेली गेट के पास सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव व्यवस्था देखी गई। इस दौरान अलाव व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि नियमित अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त उन्होंने तहसील सदर एवं केजीएन रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे रूके हुये लोगों/मुसफिरों से बातचीत की और व्यवस्थाऐं के बारे में जानकारी ली। रैन बसेरे में रूके हुये लोगों द्वारा रैन बसेरे की व्यवस्थाओं की प्रंशसा की। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में पाए जाये तो उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा., नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, सफाई नायक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।