जिलाधिकारी ने नगर पंचायत पकडिया नौगवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित पालीहाउस का किया निरीक्षण।

40

AHN News Harish Gangwar

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत पकडिया नौगवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित पालीहाउस का किया निरीक्षण।

पीलीभीत सूचना विभाग 13 फरवरी 2024/आज जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत पकडिया नौगवा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पालीहाउस का निरीक्षणा किया। निरीक्षण के दौरान प्रोग्रेसिव फार्मर आयुष अग्रवाल के औद्यानिक फसलों के अन्र्तगत पालीहाउस में कलर्ड शिमला मिर्च, स्ट्राबेरी, टमाटर, ब्रोकली, रंगीन गोभी एवं बागवानी के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कलमी अमरूद की खेती से सम्बन्धित क्रिया-कलापों की मौके पर पहुॅचकर कृषकों/उद्यमियों के हित में जानकारी ली गई। आयुष अग्रवाल द्वारा बताया कि विगत 02 वर्ष से वैज्ञानिक तकनीकी व नवाचार के माध्यम से औद्यानिकी फसलों में ड्रिप, मल्चिंग एवं पाली हाउस आदि का प्रयोग कर कम क्षेत्र में अधिक उत्पादन लिया जा रहा है। अग्रवाल जी द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में गन्ना, धान एवं अन्य कृषि फसलों की खेती करते थे किन्तु उन फसलों से लागत के अपेक्षा कम लाभ प्राप्त होता था। अब उद्यान विभाग के संपर्क में आने के उपरान्त औद्यानिकी योजनाओं से सम्बधित विभिन्न कार्यक्रमों में यथा-पाॅली हाउस, ड्रिप, सिचाई व बागवानी क्षेत्र के अतिरिक्त स्ट्राबेरी, संकर सब्जी कलर्ड फूलगोभी, व्रोकली आदि फसलों के अन्र्तगत कम क्षेत्र अधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। जिनके द्वारा समय-2 पर औद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार तकनीकी की जानकारी प्राप्त होन से फसलों के उत्पादन से लागत के सापेक्ष दोगुना से अधिक आय प्राप्त हो रहा है। श्री अग्रवाल द्वारा पाली हाउस में बेेमौसम के खीरा एवं कलर्ड शिमला मिर्च तैयार कर प्रति एकड़ 8 से 10 लाख रूपया प्रति वर्ष आय किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि 4000 वर्गमीटर पालीहाउस का निर्माण उद्यान विभाग के सहयोग से पुनः पूर्ण होने वाला है, जिसमें हाई वैल्यू जरवेरा पुष्प की खेती की जायेगी। इसके अतिरिक्त 1.0 खुले क्षेत्र में स्ट्रावेरी की खेती की गई है, जिसमें प्रति सप्ताह 25 से 30 हजार रूपया स्ट्रावेरी बिक्री कर आय प्राप्त की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा अग्रवाल को औद्यानिकी क्षेत्र के साथ-2 गौशाला, सब्जी बीज उत्पादन एवं ड्रेगन फ्रूट भी फार्म पर उपलब्धता हेतु सुझाव दिया गया। इसके साथ ही साथ श्री अग्रवाल जी को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन दिनांकः 17, 18 एवं 19 फरवरी, 2024 को राज भवन प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें माननीय मुख्यमुत्री जी द्वारा दिनांकः 17 फरवरी, 2024 को मण्डल स्तर पर औद्यानिकी क्षेत्र में सर्वोत्तम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोग्रेसिव फार्मर अग्रवाल को अपने कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु श्री आयुष अग्रवाल को चयन कर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, लखनऊ को प्रेषित किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी श्री बाली शरण चैधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।