जिलाधिकारी ने विकासखण्ड मरौरी का किया निरीक्षण, दिए खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश
पीलीभीत 11 फरवरी 2025/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने कार्यालय खंड विकास अधिकारी मरौरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सहित पटल सहायक व कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवकाश पंजिका, गार्ड पत्रावली, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, टेण्डर बिक्री पंजिका एवं ग्रान्ट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को अवलोकन किया और खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सहायक विकास अधिकारी से शौचालयों के सत्यापन की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक रामसिंह को अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान परिसर में गन्दगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।