जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोली का किया गया निरीक्षण अभिलेखों की की गई जांच अध्यापकों अध्यापिकाओं को शिक्षा में सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश

14

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोली का किया गया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की गई जांच।
अध्यापकों/अध्यापिकाओं को शिक्षा में सुधार लाने के दिये निर्देश।
पीलीभीत सूचना विभाग 02 दिसम्बर 2023/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज विकासखण्ड बीसलपुर के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जसोली में शिक्षक/शिक्षकाऐं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 05 की छात्र/छात्राओं से हिन्दी की किताब पढा़कर देखी गई और बच्चों से गिनती, पहाड़ा को सुना और शिक्षा की गुणवत्ता परखी गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अध्यापक/अध्यापिकाओं के आईडी कार्डों को भी देखा। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाये तथा शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोली का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर की जाॅच की गई, जांच के दौरान अध्यापक/अध्यापिकाऐं उपस्थित पाई गई तथा स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 130 बच्चे रजिस्टर में पंजीकृत पाये गये। विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 08 के छात्र से गुणा व भाग के सवाल करवाकर देखा और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य से खेल रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों को देखा गया और शिक्षा की गुणवत्ता परखी गई, शिक्षा में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट ग्रान्ट व खेल रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मिल रजिस्टार की जांच की गई, जाॅच के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर को निर्देश दिये एक सप्ताह में मिड डे मिल की जाॅच उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोली परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्री केन्द्र पर बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र में 06 माह से 03 बर्ष के 63 बच्चे, 03 से 05 वर्ष के 52 बच्चे, गर्भवती महिला 23 व दात्री महिलाऐं 08 पंजीकृत पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा वजन मशीन के के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।