AHN News Harish Gangwar
आज दिनांक-22.02.2024 को जिलाधिकारी महोदय, पीलीभीत की अध्यक्षता में *उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना* ( सामान्य) की *जिला टास्क फोर्स समिति* की बैठक का आयोजन किया गया
।जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में कुल 179 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए जिसमे से जिलाधिकारी महोदय द्वारा 139 आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान की गई व 40 आवेदन पत्रों को पुनः परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया ।प्रस्तुत किये गए आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई का स्टाफ़ उपस्थित रहा।।
उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 से भिन्न अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है |
अथवा 18 से 23 वर्ष के ऐसे किशोर जिन्होने कोविड या अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है तथा वह कक्षा-12 तक शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अथवा तकनीकी संस्थान से स्नातक डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु शिक्षा प्राप्त कर रहें हों अथवा जिनकी माता तलाकशुदा स्त्री या परित्यक्ता है अथवा ऐसे बच्चे जिन्हें बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति/बाल वैश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार /पारिवारिक वातावरण में समायोजित कराया गया हो ऐसे परिवारों के बच्चों को 2500/- रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है|