जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बरेखडा, नौगवॉ पकडिया व बीसलपुर की कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। 1

53

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बरेखडा, नौगवॉ पकडिया व बीसलपुर की कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी बीसलपुर द्वारा ने बताया कि नगर पालिका परिषद बीसलपुर में रोड़ स्वीपिंग मशीन, 45 नग नये इण्डिया मार्का व हैण्डपम्प9ों का अधिष्ठान कार्य, 105 नग डस्टबिन, 03 नग टेªक्टर की हाइडोलिक ट्राली व 02 नग सोलर वेस्ट वाटर कूलर का अधिष्ठान कार्य कराये जाने हैं। उक्त कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यों को कराने हेतु अनुमति प्रदान की। बैठक में नगर पंचायत बरखेडा में स्टेशन रोड़ से श्रीराम के मकान तक में पूर्व निर्मित इण्टरलॉकिंग सड़क एवं नाली का उच्चीकरण कार्य हेतु वार्ड नं0-1, श्री दीनानाथ के मकान से छोटेलाल के मकान तक पूर्व निर्मित सीसी रोड़ सडक का नव निर्माण एवं शेष भाग का उच्चीकरण एवं नाली मरम्मत का कार्य वार्ड नम्बर-2, सेवाराम के मकान से ओमप्रकाश के मकान तक पूर्व निर्मित सीसी सड़क के उच्चीकरण एवं नाली मरम्मतका कार्य वार्ड नम्बर 3/5 में व रैनवो स्कूल से मेहरबान के मकान तक पूर्व निर्मित सीसी रोड के उच्चीकरण एवं नाली निर्माण कार्य वार्ड नम्बर-4 कार्य कराये जाने है। जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत बरखेडा में कार्य कराने की अनुमति प्रदान की। नगर पंचायत नौगवॉ पकडिया की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि रोड निर्माण कार्य अजय कुमार के मकान से एमएसबी ऑफित के गेट तक सुनीता प्रतिपाल के मकान से मुरारी लाल मौर्य के घर तक। ंइण्टरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य भूपेन्द्र के मकान से काशीराम कालोनी तक, इण्टरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य ताराचन्द के मकान से विनोद के मकान से होते हुये लालता प्रसाद के मकान तक। इण्टरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य मुन्नालाल के मकान से रामभजन के मकान तक। सड़क निर्माण कार्य टनकपुर मेन रोड से वसुन्धरा कालोनी के गेट नम्बर-2 तक, सडक निर्माण कार्य किशन लाल राजपूत के मकान से उमेश चन्द्र गंगवार के मकान तक वसुंधरा कालोनी। उच्चीकरण सीसी रोड निर्माण कार्य रेलवे लाइन से मुक्तिधाम तक व नाला निर्माण कार्य पंडित जी के मकान से वदीउल्ला के मकान तक कार्य कराये जाने है। उक्त कार्य कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।