जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर का औचक निरीक्षण किया।

31
    जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही साधारण प्रसव की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि आम जनमानस को असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने शौचालय, किचन, लेवर रूम व आवासीय कक्षाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।