जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गांधी सभागार में संपन्न

16

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत 22 नवम्बर 2023/ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में हुआ जिसमें विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार समीक्षा की गई। पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर जहानाबाद में स्थित संकरे पुल के चैड़ीकरण एवं दृश्यता बाधित करने वाले पेड़ों की छटाई हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन न होने पर कार्यदायी निर्माण संस्था एन.एच ए.आई. को तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर कस्बा गजरौला में लगाई गई रोड लाइट क्रियाशील करने हेतु एन.एच.पी.डब्ल्यू.डी. के अधिशासी अभियंता यथाशीघ इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
ई रिक्शा से लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण हेतु अव्यवस्थित रूप से चैराहों पर खड़े इन वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस तत्काल पहुंचे इसके लिए ब्लैक स्पॉट वार रूटचार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में छुट्टी के समय एक साथ बच्चों एवं स्कूली वाहनों के निकालने से लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए ऐसी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए की आसपास संचालित होने वाले विद्यालयों के छुट्टी करने के समय में कम से कम 20 मिनट का अंतर रखा जाए ताकि दोनों या तीनों विद्यालयों के बच्चे और स्कूली वाहन आसानी से बिना किसी जाम के अपने गंतव्य को रवाना हो सके।
पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर टोल प्लाजा का संचालन करने वाले कंपनी को मार्ग पर खराब होने वाले वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए ताकि अनावश्यक रूप से जाम ना लगे। गन्ना पेराई सत्र 2023-24 24 में के दृष्टिगत चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में ओवरलोड, ओवरहाइट गन्ने का परिवहन न होने दिया जाए तथा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएं ऐसे वाहन अपनी गति नियंत्रित रखें पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि ओवरलोड आवर हाइट गन्ना परिवहन पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहेरे के दृष्टिगत मार्गो पर वाइट रोड लाइन पेंटिंग कराई जाए जिससे चालकों को कोहरे में मार्ग का सही अंदाजा लग सके। नौगवां ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का समतलीकरण कराया जाए। बैठक में आए विभिन्न विद्यालयों के प्रबंध को प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि उनके विद्यालय में कोई ही नाबालिक छात्रा दो पहिया वाहन से विद्यालय आवागमन ना करें ऐसे विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन लाने पर विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए साथ ही पेरेंट्स मीटिंग में उनके अभिभावकों को इस विषय में जागरूक किया जाए की नाबालिक छात्राओं का दो पहिया वाहन चलाना दुर्घटना की संभावना को बढ़ाता है। डिग्री कॉलेज चैराहे से कचहरी चैराहे तक मार्ग के दोनों तरफ फुटपाथ बनाने की निर्देश दिए गए एवं इसी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए गये। पुलिस एवं परिवहन विभाग को सीट बेल्ट एवं हेलमेट ना लगने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए
बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, चीनी मिलों के प्रबंधक, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक इत्यादि उपस्थित रहे।