जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने EVM वेयरहाउस में निरीक्षण के माध्यम से समीक्षा की

13

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत 30 नवम्बर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.12.2023 से प्रारम्भ की जाने वाली ई0वी0एम0 मशीनों की एफ0एल0सी0 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई0वी0एम0 वेयरहाउस में निरीक्षण के माध्यम से गहन समीक्षा की। एफ0एल0सी0 के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन द्वारा दिये गये समस्त निर्देशों का अंक्षरश अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के विषयक निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किये जाने एवं एफ0एल0सी0 का कार्य प्रातः 09 बजे से 07 बजे तक संचालित किये जाने के अतिरिक्त इलैक्ट्रनिक गैजेट (मोबाइल फोन आदि) न ले जाने के सम्बन्ध में समस्त को सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशित नामावलियों में अर्हता तिथि 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को विशेष अभियान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा ग्यारहवी व उच्चतर कक्षाओं में अध्यनरत सभी छात्र/छात्राओं का विवरण विद्यालय वार संकलित करने हेतु सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को 03 दिवस में सूचना प्रेषित किये जाने के साथ ही अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले उन सभी छात्र/छात्राओं को जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही नहीं की गयी है उनके नाम नियमानुसार शामिल करने की कार्यवाही कर ली जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में शामिल होने की मा0 आयोग द्वारा अन्तिम निर्धारित तिथि 09.12.2023 का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। ताकि पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्यवाही उक्त तिथि से पूर्व सम्पन्न कर सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।