ज्वलंत समस्याओं के समाधान को निकाली गई टोलियाँ, पटेल
3 मई से 3 जून तक एक माह गांव गांव पांव पांव, नगर नगर डगर डगर जाकर क्रांतिकारी विचार मंच के साथी लोकसभा क्षेत्र में समस्याएं पता लगाकर प्रतिदिन की सूचना देंगे यह निर्णय आज पीलीभीत श्री सिद्ध पीठ माता यशवंतरी देवी मंदिर परिसर में क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने अपने साथियों के साथ बैठक कर लिया बैठक में बोलते हुए देव स्वरूप पटेल ने कहा कि वर्षों से लंबित ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण न होने से पीलीभीत की जनता को विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि भीषण गर्मी में नहर में टेल तक जरूरत के हिसाब से किसानों को फसलों की सिंचाई को पानी इसलिए नहीं मिल रहा क्योंकि नहरो की सिल्ट साफ सफाई में खानापूर्ति की जाती है पेयजल की योजना में सभी को पानी पर्याप्त मात्रा में ना मिलना भी योजना में भ्रष्टाचार के कारण है जंगली जानवरों एवं छुट्टा असहाय पशुओं के जीवन यापन को सरकार के करोड़ों रुपए देने की योजना में भी जिम्मेदार मनमानी कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसमें गोवंश के मरने एवं जंगली जानवर भूखे प्यासे तड़पकर मारे मारे भाग रहे हैं। पशुओं के टीकाकरण में मुख्य पशु अधिकारी गंभीर नहीं, कागजों में टीकाकरण हो रहा है।
भीषण गर्मी में बिजली की अत्यधिक कटौती एवं मनमाने बिलों की समस्याओं की भरमार है सुरक्षित यातायात के परिवहन विभाग गंभीर नहीं सिर्फ चालान करने, यातायात सुरक्षित नहीं हो पाता इसके लिए शासन के नियमों पर ध्यान देने की जरूरत है बैठक में पटेल ने कहा की समस्याएं बहुत है मगर पीलीभीत को विकसित बनाने के लिए हर समस्या को सूचीबद्ध करने को 25 टोली निकली जा रही है समस्या कोई छोटी नहीं होती जिसकी समस्या होती है वह उसके लिए जटिल ही होती है बैठक में सड़कों पर प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि पीडब्ल्यूडी की सड़के लगातार बन रही है जो रह गई वह सभी सही होगी ऐसी उम्मीद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से है लेकिन जो सड़के आर ई एस गन्ना मंडी जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत नगर पालिकाओं की है उनको सही करने को जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा। बैठक में बद्री प्रसाद वर्मा हरिप्रसाद गंगवार राज सैनी रोशन लाल राजपूत मिढई लाल वर्मा बाबूराम गंगवार यशवंत सिंह प्रेमशंकर ढाकन लाल वर्मा मदनलाल झाझनलाल आदि के नेतृत्व में 25 टीमे गांव-गांव नगर नगर जाएंगी।
देव स्वरूप पटेल
किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश