डंके की चोट पर रहा अनियमित्ताओं से सी सी रोड का निर्माण कार्य।

43

Ahn news Bareilly रिपोर्ट यशपाल सिंह गंगवार —–डंके की चोट पर अनियमितताओं से हो रहा सड़क का निर्माण पुराने खड़ंजे को उखाड़ कर बनाया रोड़ा

खबर जनपद बरेली से है विकासखंड नवाबगंज के गांव फैजुल्लापुर में ग्राम पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पुराने खड़ंजे की ईट को उखाड़ कर रोडा बनाया गया तस्वीरों में आप देख सकते हैं ग्राम प्रधान के द्वारा डंके की चोट पर मानकों को दरकिनार कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है

T a सुनील कुमार ने बताया कि खड़ंजा उखाड़ने का प्रावधान नहीं है पुराने खड़ंजे को उखाड़ कर रोड़ा तोड़ा गया है तो उसका पैसा पास नहीं होगा

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस के तहत विकास कार्यों को करने के आदेश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सचिव और प्रधान सरकारी धन को कैसे ठिकाने लगाया जाए इसकी जुगाड़ में लगे रहते है

बताया जा रहा है कि फैजुल्लापुर गांव में सीसी रोड डाला जाएगा

रोड पढ़ने से पहले ही सचिव और प्रधान ने सरकारी धन को ठिकाने लगाने का तरीका कितना अच्छा ढूंढा है आपको बता दें कई साल
पूर्व में कराए गए काडजा निर्माण को उखाड़ कर उसका रोड तोड़ कर नए काम में उसका उपयोग किया जा रहा है

जबकि शासनादेश में पुराना खड़ंजा उखाड़ने का प्रावधान ही नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने पर जांच का हवाला देते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है जैसे ta साहब ने बताया कि अगर पुराने खड़ंजे का रोड़ा बनाया गया है तो उसका पेमेंट नहीं किया जाएगा
मगर साहब अधिकतर ग्राम पंचायतों में इसी तरह अनियमितताओं से कार्य किया जा रहे हैं और सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है।