डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्रकार की अध्यक्षता में नगर पालिका बीसलपुर व पीलीभीत में प्रस्तावित कार्य कराए जाने के संबंध समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई

12

पीलीभीत 18 अक्टूबर 2023/ जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगर पालिका बीसलपुर व पीलीभीत में प्रस्तावित कार्य कराये जाने से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक की समीक्षा के दौरान नगर पालिका बीसलपुर में प्रस्तावित कार्यों में बाल्मीकी मंदिर एवं बडा स्थल चैराहा के निकट सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, मंशारामा स्थल एवं सिंह जी मढी के निकट निकट सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, बंगाली बाबा मंदिर एवं एसआरएम इण्टर कालेज में सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, बिहारी लाल एमएलए चैराहा एवं हरित क्रांति चैराहा के निकट सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, सरस्वती शिशु मंदिर एवं डिग्री कालेज में निकट सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, स्टेट बैंक के सामाने एवं संत नगर कालोनी में सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, चीनी मिल चैकी एवं सिघया रोड तिराहा के निकट सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, जनता इंटर कालेज एवं रामदुलारी इण्टर कालेज में सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, गुरूद्वारा के निकट एवं शिव मंदिर में दसवां स्थल पर सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग, एस0के0जे0पी0 इण्टर कालेज एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में सोलर बेस्ड वाटर कूलर के अधिष्ठापन का कार्य 02 नग तथा वार्ड नंम्बर 1,2,3,5,6 एवं 07 में विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापित कुल 21 इण्डिया मार्का सैकेण्ड हैण्डपम्प, वार्ड नम्बर 8,9,11,13,14,15,16,17,19,22,24 एवं 25 में विभिन्न स्थानों पर कुल 23 इण्डिया मार्क सेकेण्ड हैण्डपम्प रिबोर कराया जाने है। इसके साथ ही 06सीटर मोबाइल टायलेट 05 नग, सीवर सेक्शन मशीन 3000 ली0 टैंक कैपेसिटि 02 नग, स्प्रे मशीन विद टैंक 01 नग, मिनी टैक्टर 01 नग, हाइडोलिक टैªक्टर ट्राली 02 नग, एसएस डस्टविन टू विन 100 ली0 कैपेसिटि 200 नग, सैनेटरी नैपकिन इन्सीनेटर 10 नग व व्हीकल थ्री व्हीकर 02 क्रय किये जाने हैं। वार्ड नम्बर 09 में रेलवे फाटक के निकट सिद्वि आई केयर से डा0 चपला के प्लांट तक इण्टरलाकिंग कार्य, वार्ड नम्बर 14 में लाल बहादुर के मकान से दामोदर लाल के मकान तक एवं द्वारिका प्रसाद से चन्द्रपाल के मकान तक इण्टरलांकिग कार्य, वार्ड नम्बर 09 में एस0आर0 क्लीनिक के निकट से शकील के मकान होते हुए सखावत के प्लाट के निकट तक इण्टरलांकिग का कार्य, वार्ड नम्बर 14 में मेवाराम के मकान से रामऔतार के मकान तक एवं बालक राम के मकान से अमित के मकान तक इण्टरलांकिग का कार्य एव ईदगाह चैराहे से महेश सक्सेना के मकान तक 50 नग फैंसी पोल विक्टोरिया सहित ड्राप डाउन एल0ई0डी लाइट लगाने का कम्पलीट कार्य कराये जाने है।
नगर पालिका परिषद मंे पीलीभीत में प्रस्तावित कार्यों के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इण्डिया मार्का हैण्डपम्प स्थापना 40 नग, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प रिबोर कार्य 40 नग व वार्ड नम्बर 09 में बल्लभनगर से साकेत अग्रवाल से लीची वाग रोड तक सड़क उच्चीकरण कार्य तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु 600 नग एलईडी स्ट्रीट लाईटों क्रय किया जाना है।
उक्त नगर पालिकाओं में प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह गौतम, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीसलपुर/पीलीभीत उपस्थित रहे।