दुर्गपाल पुत्र लालता प्रसाद ने थाना सुनगढ़ी के कोतवाल को दिया शिकायती पत्र।

40

दुर्गपाल पुत्र लालता प्रसाद ने थाना सुनगढ़ी के कोतवाल को दिया शिकायती पत्र।

जनपद पीलीभीत थाना सुनगढ़ी में दुर्गपाल पुत्र लालता प्रसाद ने दिये शिकायती पत्र में बताया है कि मेरा छोटा भाई थान सिंह छत्रपति शिवाजी कॉलोनी निकट पावर हाउस पीलीभीत का निवासी है जो की दिनांक 21 -8 -2024 को समय लगभग दिन के 11:30 बजे प्रार्थी का भाई थान सिंह आयु लगभग 35 वर्ष है वह इस नेहा मेडिकल स्थित चावला चौराहा पीलीभीत का कर्मचारी है ।हर दिन के हिसाब से एजेंसी पर काम करने के लिए निकला था ।दोपहर करीब 12:00 बजे एजेंसी पहुंच प्रार्थी के भाई थान सिंह ने एजेंसी के मालिक को बताया 10 मिनट में अभी वापस आ रहा हूं एजेंसी के मालिक इंतजार करते रहे मगर वह वापस नहीं आया जानकारी के अनुसार पता चला उसने किसी दुकानदार से ₹100 लिए थे और लेकर वह चला गया एजेंसी के मालिक ने बताया है कि वह अपना मोबाइल और अपना बैग एजेंसी पर ही छोड़ कर चला गया जब वह वापस नहीं आया तो एजेंसी के मालिक उसके घर पहुंचे और जानकारी ली उसकी पत्नी के लिए बताया तब पता चला कि वह अपने घर पर भी नहीं पहुंचा है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना सुनगढ़ी में शिकायती पत्र दिया मगर अभी तक प्रार्थी के भाई का कोई भी पता नहीं चला है वहीं दूसरी तरफ प्रार्थी के परिवार वालों के लिए चिंता सताने लगी है कहीं कोई मेरे भाई के साथ अनहोनी ना हो जाए।
वहीं दूसरी तरफ सुनगढ़ी थाने की पुलिस अभी तक प्रार्थी के भाई को नहीं तलाश पाई।
Ahn media के लिए मुकेश कुमार की रिपोर्ट।