दुर्घटना की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने फटकारा। जनपद बरेली कोतवाली नबावगंज का पूरा मामला।

111

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली कोतवाली नबावगंज में दुर्घटना की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने फटकारा।

नवाबगंज । दो सप्ताह पूर्व हुई एक दुर्घटना की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे एक युवक की शिकायत को झूठा पाए जाने पर कोतवाल ने उसकी फटकार लगाई ।

बीती 3 नवम्बर की सायं कस्वा सेंथल वासी एक युवक की बाइक को ईको कार ने टक्कर मार दी थी जिसमे बाइक सवार घायत हो गया था। आज उसने क्षेत्र के परेवा सादात वासी मनोज की ईको गाड़ी की घटना क्रम की वीडियो दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था । कोतवाल राजकुमार शर्मा ने तुरन्त ही मनोज को बुलाकर दोनो से मामले की जांच की तो मामला झूठा पाया गया । Ahn media navabganj Bareilly——— रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।