देवरानी ने जेठानी की गर्दन में चाकू मार कर किया घायल पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज के ग्राम ईंधजागीर का है।

8

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली कोतवालीक्षेत्र नवाबगंज के ईध जागीर मे जेठानी को रात के अँधेरे मे मारा चाकू ।

 

 

घर मे अकेली सो रही देवरानी ने जेठानी को गर्दन पर चाकू मार किआ घायल

 

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गाँव ईंध जागीर में रिश्ते की देवरानी ने रात के अँधेरे मे जेठानी की धारदार हत्यार से जान से मारने की नियत से कई बार किये जिससे जेठानी लहू लोहान हो गई आस पास के घरों के लोगों ने शोर शुनकर बामुश्किल महिला की जान बचाई व आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया चिकित्सकों के इलाज़ के बाद महिला की जान बची

वहीं पीड़िता के पति ने थाने लिखित शिकायत की पति गरीमुल्ला ने बताया कि पड़ोस मे छोटे भाई की पत्नी रहती है जोकि रंजिस मानकर अक्सर झगड़ा करती है तथा शनिवार कों भी घर सामने बकरी बाँधने को लेकर झगड़ा हुआ मोहल्ले बालों ने समझाकर झगड़ा सांत करा दिया परन्तु आरोपी रंजिस मानकर शनिवार रात 12 बजे छत से घर मे घुस आई अकेली सो रही जेठानी पर धारदार हत्यार से हमलावर हो जिससे महिला के गर्दन पर गहरे जख्म हो गए शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों महिला की जान बचाई व आरोपी मौका पाकर भाग गई

गरीमुल्ला ने बताया वह मजदूरी हेतु बाहर गया हुआ था घर मे पत्नी अकेली थी जिस कारण आरोपी ने घटना कों अंजाम दिया।

  1. Ahn media nawabganj Bareilly ——–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।