नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग 5 दिन पूर्व नालों का निरीक्षण किया गया और आज एक नाला बनते बनते पानी में समा गया

32

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग 5 दिन पूर्व नालों का निरीक्षण किया गया और आज एक नाला बनते बनते पानी में समा गया

अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित हुई डॉक्टर आस्था अग्रवाल से नगर वासियों को विकास की एक नई उम्मीद जागी थी

मगर विकास की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है

खबरों के अनुसार डॉक्टर आस्था अग्रवाल के अध्यक्ष बनने के कुछ समय बाद पीलीभीत ट्रिमेंड कॉलेज में डांडिया महोत्सव करवाया गया उस दौरान कई लोगों की डेंगू से जान चली गई

डांडिया महोत्सव में खत्म हुई धनराशि से अगर नगर की साफ सफाई करवाई जाती तो डेंगू का प्रकोप कम हो सकता था और लोगों की जान बच सकती थी
मगर ऐसा नहीं किया गया

अब शासन द्वारा करोड़ों रुपए की स्वीकृत धनराशि से जनपद पीलीभीत में नालों का निर्माण कार्य चल रहा है अभी लगभग 5 दिन पूर्व डॉ आस्था अग्रवाल के द्वारा नालों का निरीक्षण भी किया गया और जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए

निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं नहीं देखी गई अगर देखी गई होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता और डिग्री कॉलेज के पास निर्माणाधीन नाला जमीदोज नहीं हुआ होता सोचिए आप एक तरफ नाला बन रहा है और दूसरी तरफ ऐसे गिर रहा है जैसे कोई कच्ची दीवार बरसात में गिरी हो

कमीशन के खेल में किसी को कुछ भी दिखाई नहीं देता

एसी के कमरों में बैठकर जनता के पैसे को लूटा जा रहा है

नगरवासी सोच रहे थे काफी समय के बाद जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी

मगर यहां तो मामला सब उल्टा हो गया करोड़ों रुपए की लागत से बना रहे नाले अभी से धड़ाम धड़ाम हो रहे हैं

हम आपसे कहना चाहते हैं अध्यक्ष महोदया विकास किसी हीरो के साथ फोटो खिचाने से नहीं बल्कि अच्छी सोच और अच्छी नियत से ही संभव हो सकता है