पति की भूमि पर पत्नी की विरासत दर्ज होने पर ससुराल वाले हुए खिन्न मारपीट कर निकालने का आरोप पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज के ईंद जागीर का है।

105

पति की भूमि पर पत्नी की विरासत दर्ज होने पर ससुरालिये हुए खिन्न, मारपीट कर निकालने का आरोप ।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेलीसे है।

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में एक विधवा महिला को उसके परिवारवाले जान से मारने की खुलेआम दे रहे धमकी।

पीड़िता ने दिया कोतवाली नवाबगंज में शिकायती पत्र जिसमें बताया है कि ईंध जागीर की यासीन नगर बस्ती वासी ओमकार का निधन होने के बाद उसकी विरासत में पत्नी तुरसा देवी का नाम अकित हो गया । उसका आरोप है कि विरासत दर्ज होने के बाद से उसके ससुरालिए चिढ़े हुए हैं और आए दिन उसके साथ दुर्व्यवहार करते है और आज जेठ, सास व ननदों ने उसकी पिटाई दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया । उसने ससुरालियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Ahn media navabganj Bareilly ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।