खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में पति ने दिया 3 तलाक, फिर पत्नी ने दिखाई कानून की ताकत और करा दी एफ आई आर ।
नवाबगंज। सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ भले ही सख्त कानून बना दिया है, लेकिन इसका डर लोगों के बीच नहीं दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि सख्त कानून बन जाने के बावजूद नवाबगंज में तीन तलाक का मामला सामने आया है. हालांकि तीन तलाक का दंश झेलने वाली पीड़िता ने नए कानून का उपयोग करते हुए थाने पहुंचकर अपने शौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
नगर के नई वस्ती निवासी रेशमा ने पति लईक अहमद पर दहेज़ को लेकर मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने मे लिखित शिकायती पत्र दिया था वही पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर एफ आई दर्ज कर ली है।
Ahn media nawabganj Bareilly ——–के शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।