पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला दो दिन बीत जाने पर भी नहीं लौटी घर पिता ने थाने में तहरीर पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज का है।

134

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली में कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला दो दिन बीत जाने पर भी नहीं लौटी घर

पिता ने दी थाने मे तहरीर

नवाबगंज । थाना क्षेत्र बहेड़ी के रहने बाले रवि पुत्र सुम्मेरलाल ने कोतवाली नवाबगंज मे तहरीर दी जिसमे बताया कि उनोहनों अपनी बेटी कि शादी चार शाल पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के गाँव के एक युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ से शादी क़ी थी जिसकी तीन पुत्रियां है आरोप है कि पति तीनों पुत्रियां होने पर ताना देकर मार पीट करता था व 6 जनवरी को पुत्री को पति सहित ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया । जोकि दो दिन बीत जाने पर भी घर नहीं पहुंची जानकारी मिलने पर पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे व बेटी के बारे मे जानकारी ली तब बेटी के ससुरालियों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया व लड़ाई झगडे पर उतारूँ हो गए
पिता ने थाना नवाबगंज मे लिखित शिकायती पत्र देकर बेटी की तलाश कर आरोपीओं पर कानूनी कार्रवाही करने की मांग की जिसपर पोलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ahn media nawabganj Bareilly——– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।