Ahn media रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार —-
पति-पत्नी के आपसी विवाद में फंस गई नवाबगंज पुलिस मजिस्ट्रेट ने कोतवाल और दरोगा को किया तलब
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है आपको बता दें थाना हाफिजगंज के गांव चौखंडी निवासी नीलम के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार उसका विवाह थाना नवाबगंज के गांव तुमड़िया निवासी मुकेश कुमार से23/042021 को हुआ था
पीड़िता का पति आर्मी में नौकरी करता है
पति छुट्टी लेकर घर आया हुआ था आरोप है कि 21 मई को पीड़िता के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की गई
मारपीट का मामला कोतवाली नवाबगंज पहुंचा तो पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 307 का मुकदमा बगैर देर किए लिख दिया
बताया जा रहा है कि पीड़िता पुलिस से आपसी समझौता होने की बात कहते हुए मुकदमा लिखाने को मना करती रही
मगर पुलिस ने बगैर देरी किए आरोपी पति के खिलाफ पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
जब पति को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तो पीड़िता के अधिवक्ता महेंद्र गंगवार के द्वारा मजिस्ट्रेट को बताया कि पीड़िता का बगैर मेडिकल परीक्षण कराए ही 307 जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया है जबकि पीड़िता नीलम अपने पति के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करना चाहती थी
बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट ने भी बगैर देर किए कोतवाल और दरोगा को तलब कर लिया
फिलहाल पति-पत्नी के विवाद में बुरी फंसी पुलिस अब पीड़िता पर मेडिकल परीक्षण कराने का दबाव बना रही है जबकि पीड़िता नीलम अपने पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती