पत्रकारों के साथ वार्ता में बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री मैं विश्वास दिलाता हूं पीलीभीत की जनता को अपने परिवार की तरह उनके सम्मान और सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोडूंगा जितिन प्रसाद

109

पत्रकारों के साथ वार्ता में बोले
पीडब्ल्यूडी मंत्री मैं विश्वास दिलाता हूं पीलीभीत की जनता को अपने परिवार की तरह उनके सम्मान और सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोडूंगा जितिन प्रसाद

आज माननीय लोक निर्माण मंत्री एवं 26,लोकसभा पीलीभीत के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार मुझ पर विश्वास जताया है मैं उनका आभार व्यक्त करते हुए आपके माध्यम से यह विश्वास दिलाता हूं कि पीलीभीत लोकसभा के सम्मानित जनता को मैं अपना परिवार की तरह उनकी सुरक्षा और सम्मान में कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा।
मैंने लगभग लोकसभा पीलीभीत की पांचो विधानसभाओं में सैकड़ों सभायें और नुक्कड़ सभाएं कर रहा हूं, इन सभी सभाओं और नुक्कड़ सभाओं में जिस प्रकार जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है निश्चित रूप से हम पीलीभीत लोकसभा को एक ऐतिहासिक जीत देकर माननीय प्रधानमंत्री जी को देश का नेतृत्व देने का कार्य करेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार भारत का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है वह किसी से छुपा नहीं है जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं से सीधे आम जनता को जोड़ने का प्रयास किया है वह अतुलनीय है,और इन्हीं योजनाओं को लेकर हम घर-घर जाने का लक्ष्य लिए चुनाव में जा रहे हैं और सभी मतदाता अपना खुले मन से माननीय प्रधानमंत्री जी को एक ऐतिहासिक जीत देने का कार्य करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर बूथ पर रहकर अपना अपना बूथ मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का कार्य करेगा।

इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह लोकसभा मीडिया प्रभारी धीरेंद्र मिश्र और जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल उपस्थित रहे।

——————-