पिण्डरा विधायक ने पीएचसी बड़ागांव में किया आधुनिक लैब का शुभारंभ* *विधायक ने वृद्ध जनों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड*

26

*पिण्डरा विधायक ने पीएचसी बड़ागांव में किया आधुनिक लैब का शुभारंभ*

*विधायक ने वृद्ध जनों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड*

रिपोर्ट सुभाष शास्त्री
वाराणसी, 19 नवंबर 2024
स्वास्थ्य विभाग में संचालित चिकित्सीय सेवाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है।इसी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर मंगलवार को पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने आधुनिक लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने लैब में स्वयं ब्लड जांच कराई तथा निर्देशित किया की जांच की सेवाएं लगातार बनी रहे जिससे क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु मेगा कैंप का भी आयोजन किया गया था कैंप में आए वृद्ध जनों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि वृद्ध जन इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने समुदाय के उपस्थित लोगों को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील किया कि लाभार्थी मोबाइल से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बनायें|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके| उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे| इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर मोहम्मद, डॉ आलोक सिंह एवं सीनियर लैब टेक्नीशियन आर के यादव अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।