पीला ईंट से कराया जा रहा है निर्माण सीडीओ ने वीडियो अमरिया को सौंपी जांच ग्राम पंचायत सखौला का मामला

38

शासन के मानकों को दरकिनार कर
पीला ईंट से कराया जा रहा निर्माण कार्य

खबर पीलीभीत से है जानकारी के मुताबिक विकासखंड अमरिया के गांव सखौल में क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें दोनों साइडों पर रोक के लिए ईंटों से डंडे बनाए जा रहे हैं

ग्रामीणों की माने तो मानकों को दरकिनार कर पीला ईंट से निर्माण कराया जा रहा है तथा नौ परात रेत मे मात्र एक परात नाम मात्र के लिए सीमेंट डाला जा रहा है

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलरेंस की नीति को ठेका दिखाते हुए कमीशन खोरी के चक्कर में अधिकारी और कर्मचारी सरकारी खजाने को लूटने में लगे हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि शिकायतों के बावजूद सुनवाई न होने के कारण लोगों ने शिकायत करना तक बंद कर दिया है

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आड़ में ठेकेदार मौज कर रहे हैं
जिसको लेकर
जनता में पूरी तरह आक्रोश है

वही मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी अमरिया को सौंपी है खंड विकास अधिकारी अमरिया ने बताया की जूनियर इंजीनियर को भेज कर अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी

Ahn news के लिए शैलेंद्र गंगवार की रिपोर्ट