रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न मार्गों पर गुजर रहे माल वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान 08 माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए गए। जिस पर पांच वाहनों को ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी एवं दो वाहनों को असम पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया एवं एक वाहन के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई।उक्त आठ वाहनों के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्रवाई से 318000 प्रशमन शुल्क वसूला गया। ये सभी वाहनें रेता, गिट्टी, सीमेंट इत्यादि माल का ओवरलोड परिवहन करते पाए गए। इस कार्रवाई से ओवरलोड माल लेकर परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों एवं चालकों में खलबली मच गई। इसके अतिरिक्त एक लोडर वाहन जोकि 18 सवारियां लेकर संचालित होते पाया गया। जिसपर उसके विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई के साथ-साथ शासन के निर्देशों पर अनाधिकृत ई रिक्शा के विरुद्ध चल रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत 8 ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई एवं 07 ई रिक्शा जिनके प्रपत्र अपूर्ण थे। उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अपंजीकृत ई-रिक्शा चलाने वालों चालकों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी अपंजीकृत एवं अनाधिकृत ई रिक्शा संचालन न किया जाए। ऐसा करते पाए जाने पर वाहन के विरूद्ध सीज एवं स्क्रैप की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।