पीलीभीत के गौहनिया तालाब की बाउंड्री को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन

65

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत के गौहनिया तालाब की बाउंड्री को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को महिला टीम के नेतृत्व में प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम को गौहनिया तालाब के चारों ओर बाउंड्री कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचों बीच टनकपुर हाइवे पर ड्रमंड कॉलेज के गेट के सामने एक बहुत बड़ा तालाब स्थित है जिसकी गहराई बहुत अधिक है तथा इसकी कोई बाउंड्री भी नहीं बनी हुई है कभी कभी बच्चों का अपने घर पर अभिभावकों से झगड़ा होने एवं अन्य बातों को लेकर भी आज के युवा बहुत जल्द आत्मघाती कदम उठा लेते हैं ऐसे युवा एवं मंदबुद्धि लोग इस तालाब में कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। ऐसे कई केस पूर्व में भी इस तालाब पर हुए और सामने आ चुके हैं। संगठन ने जनमानस के हितों को देखते हुए इस तालाब की बाउंड्री कराने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि वर्तमान माहौल के हिसाब से तालाब की बाउंड्री बहुत अधिक आवश्यक है।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, नगर अध्यक्ष महिला सुमन कश्यप, नगर महामंत्री वैशाली कश्यप, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर उपस्थित रहे।