पीलीभीत के जनप्रतिनिधियों ने 08 दोना मेकिंग व 10 लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीनें की वितरित।

35

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत के जनप्रतिनिधियों ने 08 दोना मेकिंग व 10 लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीनें की वितरित।

पीलीभीत को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ‘‘उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग विकास सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति’’ के अन्तर्गत टूलकिट्स विवरण योजना में 08 लाभार्थियों को दोना मेकिंग एवं 10 लाभार्थियों को आधुनिक पॉपकार्न मशीनें संजीव प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष एवं श्याम बिहारी भोजवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बरखेडा द्वारा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पीलीभीत में निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, पीलीभीत, समस्त लाभार्थी एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।