रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत के विकासखण्ड मरौरी ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण।
कार्य प्रगति पर पाया गया तथा अवशेष कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश। पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड-मरौरी की ग्राम पंचायत-हिम्मतनगर में ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ कार्यक्रम (फेज-3) के अन्तर्गत निर्माणाधीन पाइप पेजयल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मनीष गंगवार, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), सम्बन्धित सहायक अभियन्ता व जूनियर इंजीनियर एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अवर जलाशय का कार्य प्रगति पर पाया गया एवं अन्य कार्य यथा-पाइपलाईन, गृह संयोजन एवं सड़क निर्माण का कार्य बन्द पाया गया, जिसके सम्बन्ध में उपस्थिति अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि रामनवमी त्यौहार के कारण श्रमिक उपलब्ध न होने के कारण उक्त कार्य बन्द है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि अविलम्ब योजना के समस्त अवशेष कार्यो को प्रारम्भ कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ताकि योजना को शीघ्रातिशीघ्र जनुपयोगी बनाया जा सकें।