पीलीभीत गजरौला से बिधिपुर को जाने वाली सड़क 1 साल के भीतर ही हुई धराशाही

32

पीलीभीत गजरौला से बिधिपुर को जाने वाली सड़क 1 साल के भीतर ही हुई धराशाही

.पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तोड़ रहे कुर्सियां जे ई और ठेकेदार मिलकर लूट रहे सड़कों का पैसा
लगता है अधिकारियों को भी पहुंच रहा है हिस्सा

खबर पीलीभीत से है आपको बता दे गजरौला से बैजूनागर गांव होते हुऐ बिधिपुर को जाने वाली सड़क 1 साल में ही धराशाई हो गई जानकारी के मुताबिक इस सड़क में एक साल के भीतर ही पैच लगाने का भी काम किया गया है मगर सड़क का हाल गड्डों में ही तब्दील रहा
आपको बता दें लोक निर्माण विभाग से बनाई जा रही सड़के पीलीभीत में लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं यहां आए दिन सड़कों के हाथ से उखाड़ने के वीडियो वायरल होते रहते हैं
इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा यहां तक की विभाग से जानकारी लेने पर शिकायत करताओ एवं मीडिया कर्मियों को गुमराह किया जाता है विभाग से जानकारी लेने पर अब तो विभाग अपनी सड़के मानने को ही तैयार नहीं होता

पीडब्ल्यूडी विभाग के नए axian राजेश चौधरी साहब तो यह कहते हुए अपना पक्ष मजबूत कर लेते हैं कि वह अभी इस जनपद में नए आए हैं जानकारी लेकर ही हम कुछ बता पाएंगे
दोबारा बात करने पर भी कोई ठोस जवाब नहीं मिलता
और ना ही कार्यवाही का आश्वासन
यह जो तस्वीरें हैं आप देख रहे हैं
यह गजरौला थाना के बराबर से बिधिपुर जाने वाली सड़क की है

बताया जा रहा है यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से बनाई गई थी जो चंद दिनों में ही धरा साही हो गई पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क को अपनी सडक मानने को ही तैयार नहीं है

योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की सरकार में जनता को अधिकारियों के भ्रष्टाचार से निजात मिलती नहीं दिख रही

सरकारी खजाने की लूट मची हुई है कोई देखने वाला नहीं है मंत्री चुनाव में मस्त हैं और अधिकारी जनता के पैसे को लूटने में लगे हुए हैं