पीलीभीत गुप्त सूचना पर खाद के भंडारण पर छापा दुकान सीज

127

पीलीभीत सूचना विभाग 11 नवम्बर 2024/आज दिनांक 11.11.2024 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मै0 तराई फ्रेस सब्जी उत्पादन किसान कम्पनी लि0 ग्राम गुनहान पोस्ट रमनगरा तहसील पूरनपुर के उर्वरक बिक्री केन्द्र (लाईसेन्स सं0-89419-एन-2017-18) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रतिष्ठान के प्रो0 प्रशान्त साना पुत्र हरान साना प्रतिष्ठान पर उपस्थित मिले, जिनको पीओएस मशीन के अनुसार यूरिया उर्वरक (इफको) की कुल मात्रा शून्य मै0 टन प्रदर्शित हो रही थी। लाइसेन्स पर चढ़ी चौहद्दी में पूर्व-खेत, प0-रोड, उ0-मकान, द0-मकान के भण्डारण पर मात्रा 0.54 मै0 टन भण्डारित पायी गयी। अवषेश उर्वरक के भण्डारण के सम्बन्ध में दुकानदार से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि उनके द्वारा 107.82 मै0 टन यूरिया उर्वरक का भण्डारण विपुल चौधरी पुत्र बृजेश चौधरी ग्राम गुनहान पो0 रमनगरा तहसील पूरनपुर से किराये पर लिये गये गोदाम में किया गया, जिसकी चौहद्दी का विवरण निम्नवत् है-पू0-डा0 विमलका घर, प0-जू0हा0 स्थल, उ0-जोगेश्वर का मकान, द0-रास्ता उर्वरक प्राधिकार पत्र पर उक्त चौहद्दी का अंकन नहीं है, जिससे यह स्पष्ट है कि दुकानदार द्वारा उर्वरक का भण्डारण अवैध तरीके से किया गया है। अतः उर्वरक का भण्डारण अवैध स्थल पर मानते हुए उक्त यूरिया भण्डारण को सीज किया जाता है एवं सीज किये गये भण्डारण को श्री प्रशान्त साना की सुपुदर्गी में दिया गया। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण सुगमता के लिए नियमित छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी। दोषी बिक्रेताओ पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।