रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत गोमती उद्गम स्थल, माधोटांडा, पीलीभीत के विकास कार्यों हेतु माननीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने माननीय जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात
पीलीभीत /स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी० आर० पाटिल जी से भेंट की। यह मुलाकात मुख्यतः गोमती नदी के उद्गम स्थल माधोटांडा (जिला पीलीभीत) के समग्र विकास को लेकर केंद्रित रही।
गोमती उद्गम स्थल पीलीभीत जिले के माधोटांडा कस्बे के समीप स्थित है। वर्षों से यह स्थल उपेक्षित रहा है, जिसके पनुर्सद्वार हेतु स्थानीय सांसद श्री जितिन प्रसाद जी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को इस स्थल के सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण हेतु एक पत्र प्रेषित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा अधिकारियों के इस दल का गठन किया गया था। अधिकारियों के इस दल ने गोमती उद्गम की स्थलीय परीक्षण कर स्थल के साैंदर्यीकरण पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और आधारभूत संरचना के विकास कार्यों के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है।
केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी० आर० पाटिल जी से भेंट कर गोमती नदी के पवित्र उद्गम स्थल की ऐतिहासिक, धार्मिक व पारिस्थितिकीय महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वहाँ आवश्यक बुनियादी ढाचे, हरित क्षेत्र, पर्यटन सुविधाओं जल सरक्षण योजनाओं एवं सौंदर्गीकरण कार्यों के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की है।
मा0 जलशक्ति मत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने को तत्पर है और गोमती नदी के संरक्षण एवं उद्गम स्थल के समग्र विकास हेतु कार्य योजना पर विचार किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में गोमती उद्गम स्थल के संरक्षण साैंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों की परियोजनाओं पर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बताया कि यह पहल न सिर्फ गोमती नदी के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं धार्मिक महत्ता को भी बढ़ावा देगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।