AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 21 फरवरी 2024/ जनपद में संचालित समस्त निजी चिकित्सालय/नार्सिंग होम/क्लीनिक/पैथालाॅजी सेन्टर/डायग्नोस्टिक सेन्टर पर मिलने वाली समस्त प्रकार की सुविधाओं तथा पैनल में सम्मिलित चिकित्सक/विशेषज्ञ के सम्बन्ध में चिकित्सालय परिसर में एक डिस्पले बोर्ड में लगायेंगे। डिस्पले बोर्ड का बैक ग्राउन् पीली तथा लिखावट काली होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालाय से पूर्व में आई0एम0ए0 शाखा पीलीभीत के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में एक बार मीडिया के माध्यम से समस्त निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धक/संचालक को सूचित किया जाता है कि वह चिकित्सा संस्थान में दी जाने वाली समस्त प्रकार की सुविधाओं तथा पैनल में सम्मिलित चिकित्सक/विशेषज्ञ के सम्बन्ध में चिकित्सालय परिसर में एक डिस्प्ले बोर्ड में लगायेगें। डिस्पले बोर्ड का बैक ग्राउन्ड पीली तथा लिखावट काली होनी चाहिए। कोई भी निजी चिकित्सा संस्थान भ्रामक होर्डिंग लगायेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्तर से 15 दिवस के बाद उक्त के सम्बन्ध में एक कमेटी गठित करते हुये
जनपद के समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों की जांच करायी जायेगी यदि कोई भी निजी चिकित्सालय के प्रबन्धक/संचालक के द्वारा उक्त कार्य पूर्ण नही करायेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।