पीलीभीत
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।
पीलीभीत सूचना विभाग 27 अप्रैल 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल,बैरक नम्बर 03,07,08,09 एवं 12 का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा जो बंदी पढाई में रूचि रखते हेैं उनको पढाई हेतु व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तथा बीमार बंदियों की स्वास्थ के प्रति लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलर,सहित अन्य उपस्थित रहे।