रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला टास्कफोर्स की बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत /जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला टास्कफोर्स की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्कूल चलो अभियान नवीन नामांकन, कक्षा 08 के पास आउट छात्र एवं छात्राओं के कक्षा 09 में प्रवेश हेतु माध्यमिक शिक्षा के प्रधानाध्यापको को दिशा निर्देश जिलाधिकारी के ने दिए, साथ ही गुणवत्ता शिक्षा संबंधित एआरपी चयन शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आधार कार्ड वेरिफिकेशन एवं जनपद में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में अमित कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं एवं स्मार्ट क्लास पूर्व में भी लगाई गई है व आगे भी लगाई जा रही है जनपद में आईसीटी लेब लाइब्रेरी आदि का निर्माण किया गया है।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।