रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट कोआपरेअिव डेवलपमेंअ कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल देर शाम जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक गांधी सभगार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मिशन कायाकल्प योजनान्तर्गत सहकारी समितियों का जीर्णोद्धार/बाडण्ड्रीवाल के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने अवगत कराया गया कि 23 समितियों में मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत बाउण्ड्रीवाल/इण्टरलॉकिंग का निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता विभाग/दुग्ध विभाग/मत्स्य विभाग की नई समिति के गठन/निबन्धन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि 76 बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियां स्थापित थी, जनपद की सभी न्याय पंचायत को समितियों से आच्छादित किये जाने हेतु वर्ष 2025-26 में 15 नई बी-पैक्स गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 08 नई बी-पैक्स समितियों का किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में मत्स्य विभाग द्वारा 08 समितियों के गठन लक्ष्य के सापेक्ष 07 मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का किया जा चुका है। दुग्ध विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में 01 समिति का नवगठन, 01 समिति का पुर्नगठन एवं 01 समिति नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत निबंधन/गठन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में विश्व की सबसे बडी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना हेतु बी-पैक्स के सम्बन्ध में जानकारी ली। उक्त हेतु भूमि चिहिन्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने उर्वरक प्रदयकर्ता संस्था इफको/कृभको के माध्यम से सहकारी समितियों की रंगाई-पुताई करने व सहकारी समितियों की भूमि को भू-राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), सहायक निबन्धक सहकारिता, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।