पीलीभीत
*ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के उपलक्ष्य में हुआ सुंदरकांड का आयोजन*
पीलीभीत। जिले के मोहल्ला तखान स्थित पकड़िया नाथ महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर वार्षिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
मंदिर समिति के नेतृत्व में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में 11 जून को सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ पंडित विकास मिश्रा के द्वारा पूर्ण विधि विधान से पूजन करके कराया गया। सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन किया किया गया। उसके पश्चात चोला चढ़ाकर बाबा का श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात रामदरबार एवं हनुमान बाबा के पूजन के पश्चात राम दरबार एवं हनुमान बाबा के आगे ज्योति जलाई गई। उसके पश्चात सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ किया गया। सुंदरकांड का पाठ भक्तो के द्वारा बड़े ही सुंदर सुंदर भजनों के साथ किया गया। सुंदरकांड पाठ के समापन के पश्चात आरती की गई। आरती के पश्चात मौके पर उपस्थित सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड के साथ ही हिन्दू महासभा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हो रहे भजन कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का आयोजन भी इसी मंदिर पर किया गया। सुंदरकांड पाठ के दौरान मौके पर करुणाशंकर सक्सेना, महेश शर्मा, संजीव शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, पंडित पंकज शर्मा, आयुष सक्सेना, शलभ गंगवार, रचित सक्सेना, प्रदीप शर्मा, लकी कातिब, काव्य सक्सेना, अमन संजोग, अक्षत गुप्ता, अंकित सक्सेना, कृष्णा साहनी, सुनील कश्यप, जितेंद्र मौर्य, लवी सिंह, हिमांशु कश्यप, सर्वेश कुमार, आरती बाल, रुचि सक्सेना, कोमल सक्सेना, नमिता सक्सेना, ऋतु सक्सेना, पूजा सक्सेना, पारुल सक्सेना, बिंदु सिंह, ममता सक्सेना, ओमवती सक्सेना आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।