AHN News Harish gangwar
पीलीभीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ/ शिलान्यास गोरखपुर से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा देखा एवं सुना गया।
आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की दशा एवं दशा सुधारने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में मल्टीपरपज हाल, पेयजल सुविधा, शौचालय, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष एवं पुस्तकालय का निर्माण कार्यों को करने हेतु माननीय राज्यमंत्री श्री संजय सिंह गंगवार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जिलाधिकारी गांधी सभागार में बटन दबाकर शुभारंभ/ शिलान्यास किया गया। जनपद के 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की दशा एवं दिशा सुधारने का कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।