पीलीभीत में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

34

पीलीभीत 21 फरवरी 2024/ नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखण्ड मरौरी शाइन इण्टर कालेज मे विद्यालय प्रांगण में

दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेश राठौर और वीरमी के नेतृत्व में किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्री पाल डेविड ने युवाओं का परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें कबड्डी, वालीवाल, खो-खो आदि विद्याओं में प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता नेहरू युवा मण्डल समिति रतनपुरी मुडिया के समीर वर्मा, पवन वर्मा, ओम प्रकाश, आदित्य पाल, पवनप्रीत सिंह, शिवम, तरूणप्रीत सिंह, बालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता नेहरू युवा मंडल समिति के शैलेष कुमार, संजू, सोनू वर्मा, राजू, अंकित रहे। 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में राज प्रथम रहे। खो-खो टीम में प्रथम विजेता संजना वर्मा, राशि, खुशी, नीरा, शगुन, जसप्रीत, नवदीप, करणदीप, साक्षी आदि रहे।