पीलीभीत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

15

AHN News हरीश गंगवार
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*
पीलीभीत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने जूनियर व सीनियर दो वर्गों में प्रतिभाग कियाl प्रदर्शनी में 6 सब थीम्स के पर आधारित बच्चों ने क्रियाकारी मॉडल बनाएl प्रदर्शनी का उद्घाटन ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कियाl निर्णायक समिति में हरिशंकर मिश्रा, डा आर. पी . गंगवार,डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह , रमेश चंद्र,लक्ष्मीकांत शर्मा ,चंद्रपाल गंगवार व अनुवीक्षण समिति में सर्वेश कुमार गंगवार , शिवम मिश्रा, स्वदेश कुमार,विजय कुमार उपस्थित रहे l जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरखेड़ा की दीपाली ,द्वितीय पुरस्कार वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत विद्यालय की दिशा और तृतीय पुरस्कार विशाल कुमार चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पीलीभीत व पांच सांत्वना पुरस्कार कमल गंगवार , आकर्ष शर्मा अक्षय वर्मा, विद्यांशी देवी व गुफरान खान को प्राप्त हुआl सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर जगत के आकाश वर्मा, द्वितीय पुरस्कार रामा इंटर कॉलेज के मोनू व तृतीय पुरस्कार ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के करन कुमार को और सांत्वना पुरस्कार तानिया वर्मा,अमन मौर्य,आयुषी झा ,निर्मल वर्मा और अपूर्व शर्मा को प्राप्त हुआ प्रथम पुरस्कार ₹4000 द्वितीय पुरस्कार ₹3000 और तृतीय पुरस्कार₹2000 ,प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार₹500 चयनित छात्रों को प्रदान किया जाएगाl समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लोकप्रिय चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय अग्रवाल मौजूद रहे जिन्होंने भ्रमण कर बच्चों के क्रियाकारी मॉडलों की खूब सराहना की व सभी चयनित छात्रों को शुभकामाएं दीl मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक राज कुमार ने कियाl इस मौके पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार , व अन्य शिक्षक शालिनी श्रीवास्तव, राज कुमार, रहीसुदीन, एकता गुप्ता , लोकेश, राजेश आदि उपस्थित रहेl अंत में प्रधानाचार्य ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी व सभी का आभार व्यक्त किया l