पीलीभीत लोक निर्माण विभाग में फैला भ्रष्टाचार एक तरफ पढ़ रहे तो दूसरी तरफ उखड़ रहे रोड बड़े-बड़े गड्ढों से नहीं मिल रही निजात

15

पीलीभीत लोक निर्माण विभाग में फैला भ्रष्टाचार एक तरफ पढ़ रहे तो दूसरी तरफ उखड़ रहे रोड
बड़े-बड़े गड्ढों से नहीं मिल रही निजात

AHN News Harish Gangwar pilibhit
खबर पीलीभीत से है
माधव टांडा रोड पर एक तरफ गड्ढे भरे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ गड्ढों में भरी गई बजरी रोड पर फैली पड़ी है सड़क पर पैच लगाने का काम किया जा रहा है सरकार जनता को सुगम यातायात देने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं मगर लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की जनता को टूटी सड़कों से निजात नहीं मिल रही आपको बता दें पीलीभीत माधव टांडा रोड की हालत काफी समय से खराब चल रही थी बड़े-बड़े गड्ढे होने से इस रोड पर काफी लोग हादसों के शिकार हो गए
अब इस रोड पर गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है एक तरफ गड्ढे भरे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ गड्ढों में भरी हुई बजरी पुरे रोड पर बिखरी पड़ी है जिससे और भी अधिक हादसे होने के का खतरा बढ़ गया है सड़क पर पड़ी बजरी के स्थान पर अगर आपकी गाड़ी के ब्रेक लग गए तो समझ लीजिए कि आपकी जिंदगी के भी ब्रेक लग सकते हैं इसलिए पीलीभीत की सड़कों पर आराम से चलिए फिलहाल भ्रष्टाचार में डूबे लोक निर्माण विभाग को इन बातों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है सरकारी पैसे के बंदर बांट के चक्कर में जनता को किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को भी लोक निर्माण विभाग नहीं मानता

भ्रष्टाचारी बेखौफ होकर सरकारी धन को लूट रहे हैं
डबल इंजन की सरकार में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं पर कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचार चरम पर है जनता द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे को बेखौफ होकर लूटा जा रहा है