पीलीभीत वी. के. शुक्ला अपर गन्ना आयुक्त (विकास ) ने गन्ने की फसल को चोटी बेधक और अर्ली शूट कीट से बचाव के सम्बन्ध मे एडवाइजरी जारी की हैं

33

गन्ने की फसल पर चोटी बेधक कीट का हमला, अपर गन्ना आयुक्त ने जारी की एडवाइजरी।

पीलीभीत वी. के. शुक्ला अपर गन्ना आयुक्त (विकास ) ने गन्ने की फसल को चोटी बेधक और अर्ली शूट कीट से बचाव के सम्बन्ध मे एडवाइजरी जारी की हैं

l इसके माध्यम से प्रदेश के सभी उपगन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल अध्यसी को बेधक कीटो के प्रबंधन हेतु अवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है l इसी सम्बन्ध मे खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने आज गन्ना सर्वे जांच में गन्ना विकास परिषद,पीलीभीत के ग्राम सन्तोषपुरा में कृषक श्री भोजराज पुत्र छोटे लाल के पेड़ी के प्लाट के सत्यापन को परखा। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पेड़ी के प्लाट पहले से ही सर्वे में दर्ज हैं,जो एच. एच. सी..मशीन द्वारा जी. पी.एस. के माध्यम से स्वतः सर्वेक्षित हो जाते हैं। इसके बाद संतोषपुरा गांव में ही किसान श्री मूलचंद मुखिया जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हो रही कृषक संगोश्ठी मे पेड़ी प्रबंधन व रोग कीट नियंत्रण पर अपने विचार रखे। जिला गन्ना अधिकारी ने चोटी बेधक एवं अर्ली शूट कीट की पहचान एवं उसके प्रबंधन के तरीके बताए तथा किसानों से अपील की, कि वे प्रातः अपने खेतों के निगरानी कर द्वितीय पीढ़ी के अंड समूहो अथवा सूढ़ियों के दिखयी पड़ने पर उनको नष्ट कर दें। यदि आवश्यक हो तो इमीडाक्लोरोपिड 40 प्रतिशत रसायन की एक मिली. लीटर मात्रा प्रति लीटर पानी मे मिलाकर स्प्रे करें।यदि अधिक प्रकोप अधिक हो तो क्लोरेन्ट्रेनीलीप्रोल कोराजन/सिटीजन/शीमो 18.5 एस. सी.150 एम. एल .दवा 400 लीटर पानी मे घोल कर पोधौं की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करने की सलाह दी। यह भी बताया कि सभी रसायन गन्ना समितियों पर पर उपलब्ध हैं,जिसे किसान अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम प्राप्त कर इसका लाभ ले सकता है। बेधक कीटो को मारने के लिए फेरोमोन या लाइट ट्रैप का भी उपयोग किया जा सकता है l राम भद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत ने बताया कि गन्ना विकास समितियों पर बेधक कीटो के नियंत्रण हेतु कीटनाशक उपलब्ध है किसान भाई इसे प्राप्त कर लाभ उठाये l सभी गन्ना पर्वेक्षको को निर्देशित किया गया है कि वह सर्वे के समय उपस्थित किसानो को कीट व्याधि से फसल प्रबंधन की जानकारी दे l गोष्ठी में इंद्र प्रकाश, ओमप्रकाश, लालाराम, जगदीश, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,पीलीभीत रामभद्र द्विवेदी,गन्ना पर्यवेक्षक सोमपाल, चीनी मिल पीलीभीत के महाप्रबंधक गन्ना के. बी. शर्मा,उप महाप्रबंधक गन्ना संजीव राठी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।