पीलीभीत शिविर लगाकर नए कानून के बारे में बंदियों को जानकारी दी गई

35

पीलीभीत शिविर लगाकर नए कानून के बारे में बंदियों को जानकारी दी गई

पीलीभीत 01 जुलाई 2024/ आज दिनांक 01.07.2024 को जिला कारागार में तीन नये आपराधिक कानूनों के तहत जानकारी प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें जिला संयुक्त बार के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र मिश्रा, सिविल बार के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय व सचिव मोहन गिरि तथा सेन्ट्रल वार के अध्यक्ष कुलविन्दर सिंह सहोता, सचिव विवेक अवस्थी उपस्थित रहे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के अपर जिला जज श्री सुनील कुमार पूर्णकालिक सचिव उपस्थित रहे तथा एलएडीसीएस के सदस्यगण भी मौजूद रहे। जिसमें जिला कारागार के जेल अधीक्षक तथा उपकारापाल भी मौजूद रहे। सेंट्रल बार के अध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा के द्वारा उपस्थित बंदियों को विस्तार से नये कानूनों के बारे मंे बताया गया। अपर जिला जज सुनील कुमार ने भी बंदियों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।